शनि देव 139 दिन के लिए वक्री चाल यानी उल्टी चाल चलेंगे। शनि देव 29 जून को मध्य रात्रि 12.40 बजे कुंभ राशि में वक्री होकर उल्टी चाल चलेंगे, जो 15 नवंबर को शाम 7.50 बजे से फिर से कुंभ राशि में ही मार्गी यानी सीधी चाल चलेंगे।वक्री होने पर शनि सामान्य स्थिति की तुलना में अधिक शक्तिशाली और प्रभावशाली हो जाते हैं और कई तरह के सकारात्मक व नकारात्मक परिणाम देते हैं और इसका प्रभाव पूरी दुनिया में देखने को मिलेगा।शनि के वक्री होने पर उनकी क्रूरता में कमी आती है और सभी राशियों पर इसका शुभ प्रभाव पड़ता है। आइए देखते मेष से मीन तक सभी राशियों पर शनि वक्री का क्या प्रभाव होगा।
वक्री होने पर शनि सामान्य स्थिति की तुलना में अधिक शक्तिशाली और प्रभावशाली हो जाते हैं और कई तरह के सकारात्मक व नकारात्मक परिणाम देते हैं और इसका प्रभाव पूरी दुनिया में देखने को मिलेगा।
शनि के वक्री होने पर उनकी क्रूरता में कमी आती है और सभी राशियों पर इसका शुभ प्रभाव पड़ता है। आइए देखते मेष से मीन तक सभी राशियों पर शनि वक्री का क्या प्रभाव होगा।
****मेष बहुत अच्छा है मेष राशि के लिए अचानक धन लाभ प्रॉफिट न्यू जॉब ग्रोथ डेवलपमेंट ।
वृष अच्छा है धन संपत्ति के लिए अच्छा समय।
मिथुन हेल्थ ख्याल रखे फालतू के खर्चों से बचें जिससे आपकी चीज बेहतर हो
कर्क न्यू जॉब वर्क अच्छा योग है प्रोफेशन में ग्रोथ एंड डेवलपमेंट का अच्छा समय
सिंह जीवन में नए लोगों का मिलन रिलेशनशिप का शुरुआत होना एंटरटेनमेंट मस्ती का समय पढ़ाई वाले छात्रों के लिए अच्छा समय
कन्या हेल्थ ख्याल रखे कंपटीशन क्रैक करने के लिए एक अच्छा समय किसी से कर्ज न लें इस समय।
तुला – study or love relationship good time
वृश्चिक मदर की हेल्थ का ख्याल रखें नई प्रॉपर्टी लेने का योग बनता है।
धनु- इस समय थोड़ी सी मेहनत का रिजल्ट देरी से मिलेगा पर बाद में काफी अच्छा मिलेगा नवंबर के बाद आपको इसकी अत्यधिक लाभ मिलेंगे
मकर राशि वालों को अचानक धन लाभ घर परिवार से मंगल कार्य होने का समय आया है
कुंभ – कुंभ के लिए खुद के आध्यात्मिक का पर्सनल ग्रोथ के लिए बहुत अच्छा समय है
मीन मीन राशि वालों के लिए विदेश यात्रा विदेश में कार्य करना प्रोजेक्ट होना फालतू के खर्च काफी हो सकते हैं उसे पर ध्यान दें